भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवा दिए हैं। डैनियल लॉरेंस और जो रूट क्रीज पर हैं। डॉमनिक सिबली 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इससे पहले अश्विन ने रॉरी बर्न्स (0) को दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर आउट किया।
उन्होंने सिबली को शॉर्ट गली में चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच कराया। वहीं, बर्न्स को स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वहीं, इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे। इस आधार पर उनकी टीम इंडिया पर कुल बढ़त 280+ रन की हो गई है।
अश्विन ने 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
रविचंद्रन अश्विन ने अश्विन पारी की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे स्पिनर बन गए। उन्होंने 114 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की। इससे पहले साउथ अफ्रीका के बर्ट वोग्लर ने 1907 में इंग्लैंड के टॉम हेवर्ड को पारी की पहली बॉल पर आउट किया था।