चाकुलिया प्रखंड के जामुआ पंचायत स्थित इंदबनी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक गोपाल महतो जंगली हाथी के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. परिजनों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायल अवस्था में गोपाल महतो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया. जहां डॉ ने गोपाल महतो की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती फर्स्ट ईयर बुद्धदेव को घटना की जानकारी दी. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संतावना दी. विधायक ने वन विभाग के पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जल्द मुहैया करने का निर्देश दिया. विधायक के पहल पर वन विभाग द्वारा तत्काल मृतक परिवार को दाह संस्कार हेतु 25,000 रुपया दी. साथ ही परिजनों को जल्द ही सरकारी प्रक्रिया पूरी कर बाकी बचे 3.75 लाख राशि दिलाने का आश्वासन दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बताया कि गोपाल महतो बीती रात हाथी लगाने गया था इसी क्रम में वह हाथी के चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गया था. जख्मी हालत में गोपाल महतो रात भर खेत में रहकर किसी तरह हाथ से बचा. सुबह होते ही गोपाल ने मोबाइल से अपने पिता से बातकर पीने के लिए पानी मांगा और कहा कि हाथी ने उसे जख्मी कर दिया है. इसकी सूचना पाकर परिवार के लोग ग्रामीणों के साथ खेत पहुंचकर जख्मी गोपाल को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सीएचसी ला रहा था. अस्पताल लाने के क्रम में रास्ते में ही गोपाल ने दम तोड़ दिया.