कांड्रा रिहायशी इलाके में पहुँचा जंगली हाथी, लोंगो में दहशत

फोटो कांड्रा रिहायशी इलाके में विचरण करते हाथी
गम्हरिया
कांड्रा में मंगलवार की देर रात जंगल में झुंड से बिछड़े एक जंगली हाथी रिहायशी इलाके में पहुँच तांडव मचाया। इससे कांड्रा वासियो में दहशत फैल गई।
बताया गया है कि कांड्रा बड़ा तालाब एवं कांड्रा मोड़ के समीप हाथी निकलने की सूचना लोंगो को हुई। बताया गया है जंगली हाथी झुंड से बिछड़कर नीलांचल कंपनी के पीछे से होते हुए कांड्रा पौड़ी स्थान पहुंचा। वहां से फिर वो बड़ा तालाब होते हुए कांड्रा बाजार होते हुए कांड्रा स्टेशन रोड पहुंचा वहां से वह पुराना पोस्ट ऑफिस से होकर एसकेजी ग्लास फैक्ट्री के अंदर जा पहुंचा। वहीं ग्लास फैक्ट्री में हाथी के पहुंचने से कॉलोनी
वासियों में काफी दहशत का माहौल है. अपने घरों में सोए सभी लोग गजराज के डर से बाहर निकल गए. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग हाथी को भगाने के लिए तत्पर दिखे। बता दें कि हाथी अभी भी कांड्रा एसकेजी ग्लास फैक्ट्री में डेरा जमाया हुआ है। वहीं वन विभाग हाथी को भगाने के लिए उक्त स्थान पर उपस्थित नहीं थी। हालांकि हाथी ने किसी को अभी तक नुकसान नहीं पहुंचाया है। वहीं ग्रामीणों ने हाथी को भगाने की गुहार लगाई हैं।

Share this News...