घाटशिला, 23 नवंबर (रिपोर्टर): मुसाबनी थाना क्षेत्र के उपर बांधा गांव में सोमवार की रात बिजली तार की चपेट में आने से पांच हाथियों की मौत के बाद उनका पोस्टमार्डम कर वन विभाग ने दफना दिया गया। लेकिन हाथियों की मौत को लेकर स्थानीय स्तर परसवाल उठाये जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि हाथियों की स्थिति देखने से ऐसा नहीं लगता कि मौत करेंट लगने से हुई है। उसकी जांच होनी चाहिए।.जानकारी हो कि घाटशिला अनुमंडल में इस महीना हाथियों के मरने की यह तीसरी घटना है.हर घटना के बाद वन विभाग की ओर से हाथियों की मौत का कारण करेंट बताया गया है।
.सोमवार को एक साथ पांच हाथियों की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया.इतनी बड़ी घटना की भी वन विभाग द्वारा 33 हजार बिजली के तार की चपेट में आने को मौत का कारण बताया गया।
लोगों का कहना है कि 33 हजार बिजली की चपेट में आने से हाथियों की चमड़ी जल जाती जबकि उनके शरीर पर कोई ऐसा निशान नहीं देखा गया.एक मृत हाथी के मुंह के सामने खून देखा गया.जिसे देखने से प्रतीत होता है हाथी ने खून की उल्टी की है..लोग पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं।
उघर डीएफओ ममता प्रियदर्शी का कहना है कि किसी को वैज्ञानिक सबूतों के बगैर कुछ कहने का अधिकार नहीं है। सबूत के बाद ही किसी तरह का आरोप लगाया जाना चाहिये। हम पूरे मामले को देख रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है।