बिजली संकट पर CM Hemant ने किया हस्तक्षेप, 600 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की होगी खरीदारी

बिजली कटौती न हो. जनता को बिजली अबाधित रूप से मिलती रहे
हेमंत सोरेन का निर्देश- तीन महीने की प्लानिंग के साथ 600 मेगावाट बिजली खरीदें
शुक्रवार शाम तक 140 मेगावाट अतिरिक्त बिजली पावर एक्सचेंज मिली

रांची भीषण गर्मी के कारण झारखंड में लगातार बिजली की मांग बढ़ती जा रही है. मंगलवार से राज्य में लगातार लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति हो रही थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार से बिजली के बाबत पूरी जानकारी ली. ऊर्जा सचिव द्वारा बताया गया कि बिजली की मांग बढ़ गयी है. 300 से 400 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ गयी है, जिसके कारण लोड शेडिंग करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की मांग बढ़ गयी है, तो बाहर से बिजली खरीद कर आपूर्ति करें. उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने की प्लानिंग के साथ 600 मेगावाट बिजली खरीदें. पैसा लगता है तो लगने दें. पर बिजली कटौती न हो. जनता को बिजली अबाधित रूप से मिलती रहे, इसकी व्यवस्था करें.
अविलंब 600 मेगावाट बिजली खरीदने का निर्देश दिया
सीएम से निर्देश मिलते ही ऊर्जा सचिव सह सीएमडी झारखंड ऊर्जा विकास निगम अविनाश कुमार ने झारखंड बिजली वितरण निगम को अविलंब 600 मेगावाट बिजली खरीदने का निर्देश दिया. शुक्रवार की शाम तक 140 मेगावाट अतिरिक्त बिजली पावर एक्सचेंज मिली. बताया गया कि 600 मेगावाट बिजली उपलब्ध नहीं है. पर जेबीवीएनएल द्वारा डिमांड भेज दिया गया है. जैसे-जैसे बिजली मिलती जायेगी, आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी.
डिमांड बढऩे के बाद जारी है लोड शेडिंग
गर्मी के चलते बिजली की खपत अप्रैल में 2000 मेगावाट से 2700 मेगावाट तक पहुंच गयी है. जबकि जेबीवीएनएल के पास वर्तमान में 2200 से 2300 मेगावाट तक ही उपलब्धता है. अभी भी 300 से
400 मेगावाट की कमी दर्ज की जा रही है. इसके कारण शुक्रवार को भी लोड शेडिंग जारी रही. ग्रामीण क्षेत्रों में 5-8 घंटे की शेडिंग चल रही है. वहीं शहर में 2 से 4 घंटे की.
इस कारण बढ़ा संकट

जेबीवीएनएल को विंड पावर से मिलने वाली करीब 150 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही है. सोलर एनर्जी से भी 40 मेगावाट तक बिजली नहीं मिल रही है. बाढ़ से मिलने वाली 80 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही है.
राजधानी में फुल लोड बिजली, फिर भी पावर कट से लोग परेशान
राजधानी के तीनों ग्रिड को शुक्रवार को फुल लोड बिजली मिली. इसके बाद भी लोग पावर कट से परेशान रहे. लोकल फॉल्ट ने पावर कट की समस्या को बढ़ा दिया है. बीती रात से लेकर दोपहर तक रांची के कई क्षेत्रों में लोकल फॉल्ट के कारण बिजली आ-जा रही है. इसके कारण गर्मी में लोगों को जीना मुहाल हो रहा है. लगातार अंतराल में पावर कट चल रहा है.

Share this News...