सरायकेला: जिले के आर आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंता नगर में एक 30 वर्षीय युवक की मौत करंट लगने से हो गई ,मृत युवक किशन कुमार शादी विवाह में लाइट और डीजे लगाने का काम करता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक किशन कुमार सोमवार दोपहर तकरीबन 3:00 बजे बंता नगर साधु डेरा में एक शादी समारोह वाले घर में साउंड सिस्टम और लाइट लगाने का काम कर रहा था ,इस बीच लाइट लगाने के क्रम में बिजली के खंभे के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर वह मूर्छित होकर गिर पड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इधर इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के लापरवाही के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
बाबा आश्रम का रहने वाला था मृतक किशन कुमार
मृत युवक किशन कुमार आर आई टी थाना क्षेत्र के ही बाबा आश्रम क्षेत्र का रहने वाला था ,और वह लाइट आदि लगाने का काम करता था। इस घटना के बाद से बाबा आश्रम कॉलोनी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।