लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने आज शेड्यूल जारी कर दिया कुल सात चरणों में मतदान होंगे
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शनिवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की है। तारीखों के एलान होने के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है। चार अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगी। वोटों की गिनती 04 जून 2024 को होगी।
19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा और 1 जून को आखिरी चरण के वोट डाले जाएंगे 4 जून को पूरे देश में एक साथ चुनाव परिणाम सामने आएगा। पहले चरण के लिए 30मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी और 19 अप्रैल को मतदान होगा दूसरे चरण की अधिसूचना 28 मार्च को जारी होगी और 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण की अधिसूचना 12 अप्रैल को जारी होगी और 7 मई को वोट पड़ेंगे चौथे चरण के अधि सूचना 18 अप्रैल को जारी होगी और 13 में को मतदान पांचवें चरण की अधिसूचना 16 अप्रैल को जारी होगी और 20 मई म को मतदान होंगे छठे चरण की अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी और 25 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि सातवें और आखिरी चरण की अधिसूचना 7 मई को जारी होगी और 1 जून को वोट डाले जाएंगे पिछले साल 30 मैं को नई सरकार ने शपथ ग्रहण कर लिया था जबकि इस बार वोटो की गिनती ही 4 जून को होने जा रही है यानी सरकार गठन में और समय लगेगा।
लोकसभा चुनाव 7 सात चरणों में होंगे
पहला चरण- 19 अप्रैल. सीट- 102
दूसरा चरण- 26 अप्रैल. सीट- 89
तीसरा चरण- 7 मई. सीट- 94
चौथा चरण- 13 मई. सीट- 96
5वां चरण- 20 मई. सीट- 49
छठा चरण- 25 मई. सीट- 57
7वां चरण- 1 जून. सीट- 57
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ सिक्किम की 32 उड़ीसा की 147 अरुणाचल प्रदेश की 60 और आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होंगे।
किस राज्य में कब होगा विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होना है. जानिए किस राज्य में कब होगा विधानसभा चुनाव.
राज्य विधानसभा सीट कितने चरण में होगा मतदान मतदान की तारीख चुनाव के नतीजे
आंध्र प्रदेश 175 1 13 मई 4 जून
अरुणाचल प्रदेश 60 1 19 अप्रैल 4 जून
सिक्किम 32 1 19 अप्रैल 4 जून
ओडिशा 147 4 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून 4 जून