चांडिल : शिक्षाप्रेमी सह समाजसेवी भास्कर चंद्र गोराई का निधन रविवार की रात मेडिटीना अस्पताल आदित्यपुर में हुआ। सोमवार की सुबह भुईयांडीह स्थित विद्युत शवदाहगृह में पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर जमशेदपुर के काफी गण्यमान्य व्यक्ति शामिल हुए। स्व0 भास्कर चंद्र गोराई का पैतृक गांव चांडिल अनुमंडल के ईचाडीह है। वर्तमान में उनका परिवार जमशेदपुर के बिरसा नगर में रहते हैं। पार्थिव शरीर का मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र उत्कल मोटर्स के जेनेरल मैनेजर जीडी गोराई ने किया। गोराई तेली कुलु समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दयाल चंद्र गोराई ने कहा कि ऐसे शिक्षाप्रेमी व्यक्ति का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के विकास के बिना समाज का प्रगति संभव नहीं है और स्व0 भास्कर गोराई आजीवन समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित व मार्गदर्शन करते थे। वर्तमान समय में उनके मार्गदर्शन में अनेक युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न कंपनी व कार्यालयों में उच्च पद पर कार्यरत है।