निजी दफ्तर में बैठकर सरकारी फाइलें निपटाने के मामला
रांची: इडी ने झारखंड कैडर के साल 1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी राजीव अरुण एक्का को समन भेजकर 15 मार्च यानी बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। एक्का पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी दफ्तर में बैठकर सरकारी फाइलें निपटाई। : आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का ने ईडी से से समय मंगा है. उन्होंने विधानसभा सत्र के वजह से समय की मांग की है. उन्होंने कहा है कि 23 मार्च तक विधानसभा सत्र चलेगा उसके बाद ही ईडी के समक्ष उपस्थित हो सकते हैं.
इससे पहले राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच के लिए एक सदस्यीय जांच आयोग गठित किया। एक्का के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच झारखंड, हिमाचल और उत्तराखंड के रिटायर्ड चीफ जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता करेंगे। सोमवार की देर रात कार्मिक विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है।
बता दें कि पिछले दिनों भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इससे संबंधित एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वे पूजा सिंघल मामले के आरोपी विशाल ?चौधरी के आवास पर बैठकर फाइलें पर
हस्ताक्षकर करते नजर आए। इसके बाद राज्य सरकार ने उन्हें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद से हटा दिया था।
निष्पक्ष जांच कराना चाहती है सरकारजांच छह माह में पूरी होगी। आयोग सरकार को अपने निष्कर्ष, तथ्य और अनुशंसा से अवगत कराएगा। कार्मिक विभाग की अधिसूचना में उल्लेख किया गया है कि एक्का को लेकर जारी वीडियो के अनुसार, यह सरकारी सेवा के तहत प्रमुख पदों पर रहते हुए पद का दुरुपयोग है। सरकार इन आरोपों के संदर्भ में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराना चाहती है।