प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा है. पल्स अस्पताल के स्वामित्व वाले लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. हरिओम टावर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी की छापेमारी की खबर है. ईडी ने इन स्थानों पर सुबह छह बजे दबिश दी है. खबर लिखे जाने तक इन स्थानों पर ईडी की कार्यवाही जारी है.ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले में छापेमारी की जा रही है.
आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर एक साथ छापे
आईएएस अधिकारी के आवास समेत डेढ़ दर्जन जगहों पर छापेमारी चल रही है. रांची, खूंटी, जयपुर, फरीदाबाद, गुरुग्राम बिहार के मुजफ्फरपुर और कोलकाता में भी छापेमारी जारी है. झारखंड कैडर के आईएएस पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के घर और व्यवसायिक ठिकानों पर ED का छापा पड़ा है. खान सचिव पूजा सिंघल के कई ठिकानों को भी सर्च किया जा रहा है. शुक्रवार सुबह छह बजे से यह अभियान जारी है.
प्रवर्तन निदेशालय ने पूरी योजना बनाकर दबिश दी है. बीती शाम से ही ईडी के अधिकारी रांची में डेरा डालने लगे हैं. ईडी के ज्वाइंट डायरेक्ट कल शाम को ही रांची पहुंच चुके थे. रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय के बाहर बंगाल नंबर की गाड़ी देखी जा रही है