आयुष्मान घोटाला मामले में बन्ना गुप्ता के PS ओम प्रकाश, TPA व अन्य के कुल 21 ठिकानों पर ईडी रेड

रांची में कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम छापेमारी कर रही है.

आयुष्मान घोटाला मामले में बन्ना गुप्ता के PS ओम प्रकाश, TPA व अन्य के कुल 21 ठिकानों पर यह रेड चल रही है.
शुक्रवार की सुबह ईडी की टीम एक साथ कई जगहों पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है.

छापेमारी को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, ईडी की टीम एदलहातू, बरियातू, लालपुर, पीपी कंपाउंड, चिरौंदी, अशोक नगर में छापेमारी कर रही हैं.
जमशेदपुर के कई अन्य इलाकों में भी पड़ा छापा

आयुष्मान घोटाला से संबंधित मामले में ईडी ने जमशेदपुर के एनएच-33 मार्ग के बिग बाजार से पीछे स्थित नीलगिरी कॉलोनी में बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओम प्रकाश सिंह गुड्डू के ठिकानों पर छापा मारा है. जमशेदपुर के कई इलाकों पर प्रर्वतन निदेशालय ने रेड मारी है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. ईडी के अधिकारी ओम प्रकाश सिंह गुड्डू के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं. किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है.
ईडी ने क्यों और कैसे शुरू की जांच

दरअसल ईडी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत झारखंड में हुई गड़बड़ियों को लेकर दर्ज ईसीआईआर की जांच शुरू की है. कुछ दिन पहले सीएजी रिपोर्ट में इसका खुलासा भी हुआ था. जिसमें कहा गया था कि कुछ अस्पताल फर्जी मरीजों का इलाज कर करोड़ों की राशि का भुगतान ले लिया. यहां तक कि कई ऐसे लोगों के नाम पर बिल बना दिया गया जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है. इसके बाद प्रर्वतन निदेशालय ने झारखंड स्टेट हेल्थ सोसाइटी और स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी थी. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की और शुक्रवार को संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापा मार दिया. कुल 200 से अधिक अस्पताल, इंश्योरेंस और दवा कंपनियां जांच के दायरे में है.

Share this News...