झारखंड के वरीय आईएएस अधिकारी विनय चौबे के ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है। बताया जाता है कि शराब घोटाला मामले में यह कार्रवाई की जा रही है। आज सुबह ही ईडी के अधिकारियों ने रांची स्थित विनय चौबे आवास पर धावा बोला वहां मौजूद सारे लोगों के मोबाइल फोन जप्त कर लिए गए हैं ।उन्हें किसी से संपर्क करने नहीं दिया जा रहा है ।उत्पाद विभाग के कुछ अन्य अधिकारियों के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है ।विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है
खबर है कि रांची के अलावा भी विनय चौबे के कुछ अन्य ठिकानों पर छापामारी हो रही है।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से यह मामला जुड़ा हुआ है सूत्रों का कहना है कि कुछ खास ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसी शराब नीति बनाई गई थी। इसी मामले को लेकर पिछले कई दिनों से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी कि कभी भी विनय चौबे के यहां छापामारी हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाले को लेकर कार्रवाई चल रही है ।यह भी कहा जाता है कि जिस तरह दिल्ली में खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब घोटाला किया गया था कुछ ऐसा ही मामला झारखंड में भी है। जब स्वर्गीय जगन्नाथ महतो झारखंड के उत्पाद मंत्री थे तो उनके सामने यह बात आई थी कि शराब में पानी मिलाकर बेचा जा रहा है मगर इस विभाग का काकस कुछ ऐसा था कि जगन्नाथ महतो चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए।