प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है. प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 8 जून को पेश होने के लिए कहा है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस बीते 48 घंटे में मिला है. पेशी के लिए राहुल को 2 या 3 जून की तारीख दी गई थी लेकिन उनके दफ्तर की तरफ से उनके बाहर होने का हवाला देकर 5 जून के बाद की तारीख मांगी है. फिलहाल 8 जून को सोनिया गांधी को हाजिर होना है.
इस केस में ED ने कांग्रेस के 2 बड़े नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते 12 अप्रैल को जांच में शामिल किया था। 2014 में सुब्रमण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इसमें स्वामी ने गांधी परिवार पर 55 करोड़ की गड़बड़ी का आरोप लगाया था।
कांग्रेस पार्टी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले मामले में भेजे गए ईडी के नोटिस पर सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. दोनों नेताओं को इस मामले में 8 जून को खुद पेश होने का समन भेजा गया है. कांग्रेस ने आज इसे राजनीतिक द्वेष का मामला बताते हुए सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED से नोटिस
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने नोटिस जारी कर एजेंसी के सामने पेश होने को कहा है. उन्होंने कहा कि ये मामला ED ने साल 2015 में बंद कर दिया था. ये एक ऐसा Money Laundering का मामला बनाया जा रहा है जहां ऐसे किसी पैसे के लेनदेन का कोई मामला ही नहीं है. हालांकि पार्टी नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सोनिया गांधी खुद 8 जून को ED के सामने पेश होंगी और राहुल गांधी अगर उस दिन दिल्ली में हुए तो वे भी खुद पेश होंगे या फिर लिखित में आगे का समय मांगेंगे.