सीएम कल 11 बजे के करीब इडी कार्यालय जाएंगे झारखंड की सियासी सरगर्मी बढी, महागठबंधन के विधायकों ने दिखाई एकजुटता, सारे फैसलों ंके लिये सीएम अधिकृत

सीएम आवास से इडी कार्यालय तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम
रांची झारखंड में एक फिर से सियासी उठापटक तेज हो गई है। अवैध खनन मामले में कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। सीएम कल 11 बजे के करीब इडी कार्यालय पहुंचेंगे। इससे पहले रांची में यूपीए विधायकों की बैठक बुलाई गई है। सभी विधायकों को रांची में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके पहले सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपको तय करना है कि इस राज्य में षड्यंत्रकारियों का राज चलेगा या यहां के आदिवासियों का। हमें सत्ता से बेदखल करने के लिए ये लोग लगे हुए हैं, इन्हें पता है कि अगर मैं 5 साल यहां टिक गया तो आदिवासियों को मजबूत कर दूंगा। जो लोग बाहर से आकर यहां राजनीति करते हैं उन्हें बाहर कर दूंगा।
17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने को ईडी के समक्ष पेश होना है। ईडी के समक्ष होने वाली पूछताछ के बाद राज्य की राजनीतिक दिशा क्या होगी? मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेंश होंगे या नहीं ? सत्ताधारी दल जेएमएम ने राज्य में बड़ी रैली और विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है, इसके क्या मायने हैं ?
झारखंड स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस नहीं पहुंचे, इसे लेकर कई राजनीतिक सवाल खड़े हैं। इन सारे सवालों के जवाब तलाशने के लिए राज्य में बैठकों का दौर जारी है।
कल की रणनीति पर आज की तैयारी
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय में पेश होने के लिए 16 नवंबर की तारीख का अनुरोध किया था जिसे भी ईडी ने खारिज कर दिया। स्थापना दिवस की रात में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जेएमएम विधायक दल की बैठक बुलाई। कल मुख्यमंत्री को ईडी के समक्ष पेश होना है।
अब कल की रणनीति की तैयारी आज तेज है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होने से पहले यूपीए विधायक दल की बैठक बुलायी है।
यह बैठक राजनीतिक और रणनीतिक तौर पर बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में भविष्य की रणनीति और संभावनाओं पर चर्चा होगी। साथ ही बैठक में कई स्थितियों से निपटने पर भी चर्चा होगी।
बैठकों का दौर शुरू, कई राजनीतिक विकल्पों पर चर्चा
बैठकों का दौर शुरू हो गया है। शाम 4 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलायी गयी । देर शाम फिर मुख्यमंत्री आवास पर यूपीए विधायक दल की बैठक हुई कल मुख्यमंत्री आवास पर झामुमो विधायक दल की बैठक हुई और यह तय हुआ कि महा गंठबधन के सभी विधायकों को रांची में रहने का आदेश दिया जाए।
कांग्रेस ने भी विधायक दल की बैठक करने का निर्णय लिया है। खबर है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस विधायक दल की अलग-अलग बैठक होगी। इस बैठक के बाद शाम को यूपीए विधायक दल की बैठक होगी। सभी विधायकों को राजधानी में ही रुकने का निर्देश दिया गया है।
सीएम से पूछताछ की है विशेष तैयारी
खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के दौरान दिल्ली के ईडी मुख्यालय से एक जॉइंट डायरेक्टर स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह अधिकारी इस पूरी पूछताछ की देख रेख करेंगे । झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विरोध मार्च और कई रैलियों का आयोजन किया है। ईडी ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को खत लिखकर ईडी दफ्तर के बाहर उचित सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। 16 नवंबर और 17 नवंबर को काफी संख्या में पुलिस बल और अर्ध सैनिक बलों की तैनाती भी की जाएगी.

Share this News...