झारखंड राजभवन पहुंचे मुख्य सचिव ,गृह सचिव और डीजीपी, सीएम हेमंत का अभी भी पता नहीं

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कल नई दिल्ली में ईडी द्वारा की गई कार्रवाई के बाद आज झारखंड के मुख्य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक आज पूर्वाहन करीबी 11:00 बजे के बाद राज भवन पहुंचे ।माना जा रहा है कि वे राज्यपाल को राज्य के ताजा हालात से अवगत कराएंगे ।कल नई दिल्ली के तीन ठिकानों परईडी द्वारा मुख्यमंत्री की तलाशी में छापामारी की गई थी । ईडी की टीम ने इस दौरान मुख्यमंत्री की एक हरियाणा नंबर वाली बीएमडब्ल्यू कार जप्त की है। ईडी की टीम कल दिन भर हेमंत सोरेन की तलाश करती रही और रात करीब 10:30 बजे के आसपास मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ठिकानों से वापस लौटी।
मुख्यमंत्री कल सुबह 7:30 बजे से ही अपने आवास पर नहीं है । ईडी की टीम सुबह 7:30 बजे जब उनके यहां पहुंची तो हुए मौजूद नहीं थे 24 घंटे से अधिक समय बीत गए हैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां है अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह बात अलग है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से कल कहा गया था कि मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं और उनसे लगातार संपर्क में है उधर एड की कार्रवाई को लेकर राज्य का राजनीतिक माहौल गर्मी हुआ है झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिनभर धरना प्रदर्शन सड़क जाम आदि किया जाता रहा झारखंड पुलिस प्रशासन पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं और राज्य हाई अलर्ट पर है।

Share this News...