चांडिल । चांडिल डैम में पर्यटन विभाग की ओर से पूरे मार्च महीने में इको रिट्रीट 2021 का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन एक मार्च से 31 मार्च तक होगा । इसको लेकर स्थल का चयन करने तथा पर्यटन के क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलाशने पर्यटन विभाग के निदेशक ए दोड्डे मंगलवार को चांडिल डैम पहुंचे। निदेशक ने इको रिट्रीट के सफल आयोजन के लिए डैम में जमीन की तलाश की। इको रिट्रीट कार्यक्रम के दौरान पर्यटकों के लिए 50 लक्जरी ऐसी टेंट कॉटेज, रेस्टुरेंट एंड बार, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी आयोजित होंगे। बताया गया कि यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए चांडिल डैम के सात एकड़ जमीन पर छह करोड़ की लागत से पर्यटन का विकास किया जाएगा। निदेशक ए दोड्डे ने जमीन से जुड़े कागजात तथा नक्शा को भी देखा। इस मौके पर चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति के सदस्यों ने चांडिल डैम में नौका विहार को चालू कराने की मांग की। इस मौके पर एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ रंजीत लोहरा, सीओ प्रभात भूषण सिंह, नारायण गोप, श्यामल मार्डी समेत जल संसाधन एवं वन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।