घूस लेते पकड़े गए ECL के महाप्रबंधक निलंबित, 4.25 लाख के पुराने नोट भी मिले

सांकतोडिय़ा, 27 फरवरी : सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए ईसीएल मुगमा के महाप्रबंधक ई एंड एम अभिजीत दास को कोल इंडिया ने निलंबित कर दिया है. सीबीआई ने गत शनिवार को इस महाप्रबंधक को 19500 रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. उनके सभी ठिकानों पर सीबीआई ने छापामारी की. सूत्रों के अनुसार अभिजीत दास के कोलकाता फ्लैट से नौ लाख रुपये बरामद किए गए, जिनमें 4.25 लाख 500 एवं एक हजार के पुराने नोट थे. सीबीआई ने कोलकाता स्थित स्टेट बैंक में उनके नाम से खुले लॉकर में 500 ग्राम सोना व चांदी भी बरामद किया. सीबीआई ने उन्हें पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इन बरामद सम्पत्तियों के बारे में अभिजीत दास ने गोल मटोल जवाब दिया. कोलकाता की पुलिस ने अभिजीत दास के पास पुराने नोट मिलने के मामले में अलग से मुकदमा दर्ज किया.

Share this News...