चाकुलिया में मॉब लिंचिंग,दो की मौत ,बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों को ग्रामीणों ने बेरहमी से पीटा

पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की एक दर्दनाक घटना घटी है. ग्रामीणों ने दो बकरी चोरों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गयी.बताया जा रहा है कि इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. मृतक में एक की पहचान भोलानाथ महतो के रूप में हुई है, जो चाकुलिया के जीरा पाड़ा का
निवासी था.घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस
घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है.

Share this News...