11 विदेशी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूर्वी सिंहभूम में स्टेन को लेकर अलर्ट

 

सभी विदेशी टाटा स्टील में आए थे काम करने, एक होटलकर्मी भी पाजीटिव

जमशेदपुर, 31 दिसम्बर (रिपोर्टर):नए वर्ष के शुरू होने से पहले कोरोना ब्लास्ट किया. नववर्ष के आगमन को लेकर होटल तैयारी ही चल रही थी कि बिष्टुपुर स्थित होटल सेंटर प्वाइंट के एक कर्मचारी समेत 12 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले. जांच रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हडक़म्प मच गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी खुद होटल पहुंचे व पूरे होटल को सील कर दिया.इस खबर के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिला में स्टेन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।
ै. टाटा स्टील में काम करने आए साउथ अफ्रीका, घाना, जांबिया, फिलीपींस, न्यूजलैंड के 46 विदेशी में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव में बिष्टुपुर के होटल सेंटर प्वाइंट के एक कर्मचारी भी पॉजिटिव हैं. सभी लोग टाटा स्टील के पिलेट प्लांट में काम करने आए थे. सभी लोग होटल में ठहरे थे. जिला प्रशासन ने होटल को सील कर दिया है. उनलोगों को होटल में ही क्वारंटाइन किया गया है1इस बीत जिला में स्टेन ोक लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल ने बताया कि मिल ट्रैक इंटरनेशनल के 46 विदेशी लोगों पांच से आठ दिसम्बर के बीच जमशेदपुर आए थे जिनकी कोरोना जांच टीएमएच में हुई थी जिनमें 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं. होटल सेंटर प्वाइंट के 29 कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की गई जिनमें एक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उन्होंने कहा कि होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इस दौरान सिविल सर्जन डा. आर एन झा, एसीएमओ व जिला सर्विलांस पदाधिकारी डा. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. ए के लाल, डा. असद, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन मंडल, कार्तिक महतो, बरुण पाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.
———————
जब आए थे कोरोना रिपोर्ट थी निगेटिव
टाटा स्टील के पिलेट प्लांट में घाना, साउथ अफ्रीका, जांबिया, न्यूजीलेंड के 46 विदेशी काम करने शॉर्ट प्रोजेक्ट के तहत आए थे. सभी लोग 5 से 8 दिसम्बर के बीच आए थे. वे लोग होटल सेंटर प्वाइंट में ठहरे थे. जब अपने-अपने देश से आए थे तो कोरोना की जांच की गई थी जो निगेटिव थी. जमशेदपुर पहुंचने के बाद भी कोरोना जांच की गई थी. उनलोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटव थी. सिविल सर्जन डा. आर एन झा ने कहा कि उनलोगों की दो बार कोरोना जांच हुई थी जो निगेटिव थी.
—————–
आज सभी विदेशियों को जाना था अपना-अपना देश
जब कोई भी नागरिक दूसरे देश से आता है तो उनकी अपने देश व जिस देश में जाते हैं वहां कोरोना जांच की जाती है. उसके बाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट में प्रवेश मिलती है. उसी के तहत शुक्रवार को सभी लोगों को वापस जाना था. उससे पहले उनलोगों ने कोरोना जांच के लिए सैम्पल दिए थे जिनमें 11 पॉजिटिव मिले हैं.
—————-

टाटा स्टील में मेंटनेंस के काम से आए थे कर्मचारी: प्रबंधन
टाटा स्टील प्रबंधन के अनुसार टाटा स्टील में प्रत्येक वर्ष बाहर से लोग मेंटनेंस का काम करने आते हैं. कंपनी के पिलेट पलांट में 46 विदेशी लोग आए थे जो होटल में ही ठहरे थे. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के गाइडलाइन के अनुसार उनकी जब आए थे कोरोना जांच की गई थी जो निगेटिव थी. दो-तीन दिन पहले ही काम खत्म हो गया था. वे लोग एक-दो दिन में जाने वाले थे. इसके लिए कोरोना की जांच रिपोर्ट जरूरी थी. जब उनलोगों ने कोरोना की जांच करायी तो 11 पॉजिटिव मिले हैं. प्रबंधन ने स्ट्रेन के खतरा होने की बात को इंकार किया है.

Share this News...