जमशेदपुर 20 जनवरी संवाददाता : गुङाबाधा पुलिस ने नौकरी का प्रलोभन देकर दूसरे राज्यों में बेची गई लड़कियों के मामले के अभियुक्त रानीपुरा पोहरी शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी कमर सिंह परिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसकी निशानदेही पर बेची गई एक लड़की को भी बरामद किया गया जिसे सकुशल लेकर गुड़ाबांधा पहुंची और उसके परिजनों को सौंप दिया गया मालूम हो कि 5 जनवरी को गुङाबादा थाना में पहाड़पुर निवासी उपेंद्र सबर के बयान पर बालेश्वर मुंडा और मोबाइल संख्या 7381762155 धारक के खिलाफ नौकरी का प्रलोभन देकर मध्यप्रदेश और राजस्थान में लड़कियों को बेचे जाने का मामला दर्ज किया गया था इस मामले में एसएसपी ने मुसाबनी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन कर 15 जनवरी को मामले का खुलासा करते हुए बेची गई चार लड़कियों को मध्यप्रदेश और राजस्थान से बरामद किया था इसमें शामिल अभियुक्तों साजिशकर्ता बालेश्वर मुंडा कुबेर सिंह परिहार और पप्पू परिहार मंटू गोस्वामी साथी मकड़ी राठौर को कृष 4 कर जेल भेज दिया था टीम मध्यप्रदेश और राजस्थान में कैंप कर रही थी जिसके द्वारा कमर सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने सभी अभियुक्तों को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया