चांडिल : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुदा में विगत 28 मार्च को एक महिला के साथ डायन कहकर मार पीट करने के आरोप में गांव के ही झाड़ फुंक करने वाले ओझा गुणी टिंकर सिंह मुंडा व उनके सगे भाई खेमा सिंह मुंडा को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।शुक्रवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में डीएसपी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 मार्च को कुदा में एक महिला को डायन कहकर मार पीट किया गया था।जिसके संबंध में तिरुलडीह थाना में डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम पर मामला दर्ज किया गया था।डायन बिहासी से संबंधित इस घटना को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता से लिया था।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल गठित कर शीघ्र दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।जिन्होने कांड में अपना दोष स्वीकार किया है।इस कांड में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा रहा है,शीघ्र ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी होगी।डीएसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि खेमा सिंह मुंडा के बेटी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी,वह बार बार बिमार पड़ जाती थी।खेमा सिंह मुंडा के सगे भाई टिंकर सिंह मुंडा जो ओझा गुणी झाड़ फुंक का काम करता है,उन्होंने ने ही उक्त महिला को डायन चिन्हित किया था।जिसके कारण गांव में माहौल बना और बेचारी महिला के साथ मार पीट किया गया था।डीएसपी ने कहा कि डायन प्रथा हमारे समाज में कुरीती भी है,और इस कुरीती के चलते इसको बढावा मिल रहा है।ऐसे इलाके में कामंटी पुलिसिंग प्रोग्राम चला के जहाँ के लोग अंधविश्वास में पड़ के आपस में ही नफरत हो जाते है और किसी को टारगेट कर डायन बता कर उसके साथ मार पीट की घटना घटित होती है।इसको रोकने के लिए कानून के अलावे समाजिक स्तर पर भी एक जागरुकता कामंटी पुलिसिंग प्रोग्राम के तहत जागरुकता चलायेंगे।मालूम हो कि विगत 28 मार्च के दिन रविवार को तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुदा में एक महिला को डायन कहकर बेरहमी से मार पीट किया गया था।महिला की गम्भीर जख्मी हालात को देखते हुए उसे ईचागढ़ के पातकुम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,जहाँ से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया था।एमजीएम में महिला की गम्भीर जख्मी हालात को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए तुरंत राँची के रिम्स भेज दिया गया था,जहाँ महिला की इलाज चल रहीं है।