जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने लगाई सरकार से गुहार
जमशेदपुर, 15 सितंबर (रिपोर्टर) : कोरोना के कम हो रहे आंकड़ों के बीच राज्य सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर नया गाईडलाईन जारी कर दिया है. कुछ छूट के साथ पूजा करने की अनुमति दी गयी है. इसको लेकर श्रद्धालुओं के साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारियों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है. जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की एक बैठक समिति के कार्यालय उत्कल एसोसिएशन में हुई जिसमें सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा पर दिए गए दिशा-निर्देशों के बारे में चर्चा की गई. वैसे तो इस वर्ष पिछले वर्ष के अनुपात में कुछ रियायतें बढ़ाई गई है मगर समिति का मानना है कि यह रियायत कम ह.ै जैसे कि इसमें मूर्ति के आकार के बारे में जिक्र है लेकिन शहर में मूर्तियां लगभग तैयार हो चुकी है. प्रतिमा बनाये जाने का काम काफी पहले शुरु हो जाता है। गाइड लाइन आने तक तमाम प्रतिमायें बहुत हद तक तैयार हो चुकी हैं। केंद्रीय समिति ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि पुन: विचार कर गाइड लाइन में संशोधन किया जाए शहर में जो भी मूर्तियां बन गई है उन्हें पूजा की अनुमति प्रदान की जाए. शहर के सभी लगभग पूजा समितियों ने पूर्व में ही यह आश्वासन दे दिया था कि सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए हैं कोविड गाइड लाइन के अनुसार दुर्गा पूजा करेगी परंतु मूर्ति के साइज का निर्धारण कर एक असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है।
भोग पर प्रतिबंध लगाना सही नही
मां का प्रसाद भोग जो कि पूजा का एक अभिन्न अंग है उस पर प्रतिबंध लगाना सही नहीं. कोविड को देखते हुए इसके वितरण की व्यवस्था अलग ढंग से हो इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता है. केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से ट्वीट के माध्यम से इस पर विचार करने को आग्रह किया है. बैठक में मुख्य रूप से महासचिव रामबाबू सिंह, अशोक सिन्हा, परमात्मा मिश्रा, मनीष कुमार, ओमियो ओझा, नंदलाल सिंह, सहर्ष अमृत, राघवेंद्र मिश्रा मौजूद थे.