Seraikela,9 Oct: सरकार की गाइडलाइंस में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पंडाल के अंदर जाना मना है. पंडालों में मास्क, सैनेटाइजर रखना होगा और पंडाल में भीड़ न लगे ,इसका पूरा ध्यान पंडाल के वॉलेंटियर को रखना है. इन नियमों के अनुपालन को लेकर शनिवार को सरायकेला-खरसावां के DC अरवा राजकमल,SP आनंद प्रकाश ने विभिन्न पंडालों का निरीक्षण किया.
DC अरवा राजकमल ने कहा कि इस बार लोग घर से कम ही निकलें. साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पंडाल में न लाएं, ताकि अगर पंडाल में भीड़ होती है तो उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके. सभी पूजा पंडालों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही दुर्गापूजा मनाई जा रही है. गाना बजाने और भोग वितरण पर पूरी तरह से रोक है. उन्होंने कहा कि पूजा पंडाल के सामने भीड़ न लगे, यह सुनिश्चित करना होगा. शांतिपूर्वक पूजा को बिना संक्रमण फैलाए मनाना है.
क्षेत्र में बनने वाले सबसे बड़े पंडाल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब में भी गए अधिकारी
सभी अधिकारी क्षेत्र के सबसे बड़े दुर्गा पूजा पंडाल जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब देखने गए. यहां का निरीक्षण किया. इस पंडाल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इसमें डीसी ने देखा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूजा की तैयारी करवाई जा रही है या नहीं. क्लब और आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त से उपायुक्त ने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था सही रहनी चाहिए, ताकि यहां पर भीड़-भाड़ न हो और लोग उचित दूरी बनाए रखने में कामयाब हो सकें.क्लब के प्रमुख पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे, अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद, गम्हरिया सी ओ मनोज कुमार ,आदि यहां निरीक्षण में उपस्थित रहे।