जमशेदपुर, 10 सितंबर (रिपोर्टर) : लगभग 100 वर्ष पुरानी जमशेदपुर दुर्गापूजा केन्द्रीय समिति का चुनाव पहली बार आज शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रशासन की पहल पर सिदगोड़ा टाउन हॉल में इसे चुनाव पदाधिकारी के रुप में नियुक्त न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह ने आपसी सौहार्द के साथ संपन्न कराया. लगभग दो घंटे तक तक बैलेट पेपर से हुए मतदान के बाद मतगणना के बाद अचिंतम गुप्ता को 102 मतों से विजेता घोषित किया गया. श्री गुप्ता को कुल 177 मत जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी कपिल हुई को मात्र 75 मत प्राप्त हुए. वैसे तो शहर के कुल 324 पूजा समितियों को इसमें मतदान के लिये आमंत्रित किया गया था, लेकिन इसमें से 252 समिति के पदाधिकारी ने मतदान को पहुंचे थे. प्रत्येक पूजा समिति के एक-एक पदाधिकारी (लाइसेंसी, अध्यक्ष, सचिव या उनके द्वारा तय किसी एक व्यक्ति) को वोट देने का अधिकार था. इसमें प्रशासन की ओर से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सिदगोड़ा थाना के पुलिस आदि भी मौजूद थी.
मतदान अपराह्न लगभग 4.45 बजे आरंभ हुआ. इसमें मतदान के लिये सभी पूजा समिति को पहचान पत्र जारी किया गया था, जिसमें दोनों गुट के पदाधिकारियों के हस्ताक्षर थे. प्रवेश द्वार पर भी दोनों गुट के पदाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल कर ही अंदर जाने दिया जा रहा था. चुनाव में न तो कोई वोट रद्द हुआ और न ही अस्वीकृत. नतीजे घोषित होने के उपरांत कपिल हुई ने भी विजेता अचिंतम गुप्ता को बधाई दी. ज्ञात हो कि उक्त कमिटी में अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा 8 सदस्य शामिल होंगे.