चांडिल : एसपी आंनद प्रकाश ने मिनी शराब फैक्टरी का किया निरीक्षण
Chandil,18 July: गत दिनों चांडिल थाना क्षेत्र के बिरिगोड़ा स्थित एक वेयरहाउस में संचालित हो रही मिनी शराब फैक्टरी का भांडा फूटने के बाद आज
Seraikella kharsawan SP आनंद प्रकाश ने निरीक्षण किया. पूरे कोल्हान प्रमंडल में चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस शराब फैक्टरी के चलते चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार पर विभागीय कार्रवाई करते
हुए लाइन हाजिर कर दिया गया है। अब जिले में अवैध शराब के खिलाफ स्वयं एसपी आनंद प्रकाश ने कमर कस ली है और लगातार थानेदारों को दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं।
आज एसपी आनंद प्रकाश ने स्वयं बिरिगोड़ा की कथित मिनी शराब फैक्टरी का निरीक्षण किया। उनके साथ उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर थे। एसपी ने नकली शराब बनाने की विधि तथा वेयरहाउस के मालिक की जानकारी ली। एसपी आनंद प्रकाश ने अधिकारियों को तत्काल जमीन मालिक समेत क्षेत्र के तमाम शराब माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जेल भेजने का निर्देश दिया।
शराब माफियाओं की खैर नहीं, उखाड़ फेंका जाएगा
एसपी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जिले में शराब माफियाओं को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बीते पंचायत चुनाव के समय भी चांडिल थाना क्षेत्र के आसनबनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी थी।