दुमका : जिले के जामा थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अम्बर लकड़ा के निर्देश पर लोगों की गाढ़ी कमाई को चंद मिनटों में हड़पने वाले चार साइबर अपराधियों को शनिवार को धर दबोचा है।इन सभी को चिकनियां गांव के दुर्गा मंदिर के पीछे जोरिया किनारे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे सभी लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे। वहीं एक दर्जन अपराधी भागने में भी सफल रहे। गिरफ्तार चारों अपराधियों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस फरार होने वालों का नाम व पता मालूम कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश डाल रही है।
बता दें कि साइबर डीएसपी विजय कुमार को सूचना मिली थी कि जामा थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए घूम रहे हैं। इसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया। दल के सदस्यों ने सभी की तलाश शुरू की तो मंदिर के पीछे जोरिया किनारे झाड़ी में साइबर अपराधी दिख गए। पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को सामने देखकर सभी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर चार को धर दबोचा, लेकिन एक दर्जन अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों में चिकनियां का रोशन कुमार मंडल, रामगढ़ थाना क्षेत्र कूपी का सोहन कुमार मंडल, अमड़ापहड़ी का मिथिलेश कुमार मंडल और देवघर जिला के सोनारायठाढ़ी थाना के भिखोडीह गांव के विजय कुमार मंडल शामिल हैं। सभी के पास से तीन बाइक, चार मोबाइल व तीन एटीएम कार्ड बरामद हुआ हैं। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि 12 भागे अपराधियों में दीपक मंडल, धीरज मंडल, छोटू मंडल, रितेश मंडल ग्राम चिकनियां के, पप्पू मंडल, मनोज मंडल रामगढ़ थाना के दोलामोड़ के, पिकल कापरी मोहनपुर थाना के बांसडीह के, अंकुश कुमार साह सरैयाहाट थाना के, मंटू मंडल रामगढ़ थाना के दामुडीह के, कन्हैया गुप्ता जामताड़ा जिला के करमाटांड़ के, मुन्ना कुमार और उमेश मंडल तालझारी थाना के नोढि़या गांव के रहनेवाले शामिल हैं। इस छापेमारी दल में हंसडीहा पुलिस निरीक्षक संजय सुमन, प्रभारी साइबर सेल अवर निरीक्षक दिलीप पाल, जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार, जामा पुलिस अवर निरीक्षक रवि शंकर सिंह सहित पुलिस के जवान मौजूद थे। जामा पुलिस की गिरफ्त में आए चार अपराधियों से गिरोह में शामिल सभी साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए साइबर सेल की टीम छापेमारी कर रही है।