Dumka,17 June: बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया अपने कारोबार को चलाने के नये नये तरीके अख्तियार कर रहे हैं। अवैध शराब की दो हजार पेटी दुमका पुलिस ने ज़ब्त की। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि एक कंटेनर और एक ट्रक पर अवैध शराब धनबाद से दुमका की ओर भेजी जा रही थी जिसे पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मसलिया थाना क्षेत्र के गोटोडीह के पास पकडा। जांच के दौरान पता चला कि यह शराब चंडीगढ़ से ईंटानगर भेजी जा रही थी पर शराब माफिया ने फर्जी कागजात के सहारे बिहार में खपाने की तैयारी कर रखी थी। श्री लकड़ा ने कहा कि इस कारवाई में चालक सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके नाम तमसीन पिता छुन्नू , पहाड़ी गेट , रामपुर यूपी , आजम पिता नन्ने पहाड़ी गेट रामपुर यूपी, मो वारिस पिता बाबू हुसैन , कुरी बरैठा मुरादाबाद यूपी, फिरोज आलम पिता जुल्फकार ढाकडीह संबल यूपी तथा गुलाम जिलानी पिता इशरार हुसैन कुरी बरैठा रामपुर यूपी है। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार ने कहा कि गाड़ी को रांची के रास्ते अरूणाचल प्रदेश जाना था पर शराब माफिया ने एक सोची समझी रणनीति के तहत दुमका होते हुए बिहार में खपाने की योजना बनाई थी जिससे उनको अत्यधिक कीमत मिलती। डी एस पी ने कहा अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों का सुराग हाथ लग गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। बरामद शराब की कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है।