बीसीसीएल कर्मी निकला वाहन चोर , दुमका पुलिस ने किया खुलासा झारखंड से चोरी हुई गाड़ी मिली बिहार में

दुमका , जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुरूवा से 7 अप्रैल को एक टाटा सुमो गोल्ड वाहन चोरी का खुलासा मुफस्सिल थाना पुलिस ने कर दिया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने शनिवार को मुफस्सिल थाना में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि वाहन को अथमलगोला थाना पटना, बिहार से बरामद करते हुए चोरी में शामिल बीसीसीएल कर्मी सहित तीन वाहन चोरों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। श्री अंसारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विजय कुमार बाउरी पिता स्व रंजीत बाउरी धनबाद बीसीसीएल में कार्य करता है , प्रिंस कुमार पिता राजू निषाद धनबाद और अभिषेक राज शर्मा उर्फ छोटी पिता रामनरेश शर्मा । श्री अंसारी ने कहा कि इस मामले में पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से रिमांड पर लेकर पुछताछ करेंगी । इस मामले में एक अन्य आरोपी भोलू महतो की तलाश पुलिस कर रही है । गौरतलब है कि बिहार के वाहन चोरों द्वारा झारखंड में वाहन के साथ शराब तस्करी का मामला ही बीच बीच में सामने आया यहां है जिसपर पुलिस पैनी निगाह रखती है । छापामारी दल में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी के साथ मुफस्सिल थाना प्रभारी नितीश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गंगाधर सिंह, अमित कुमार सहायक अवर निरीक्षक मंगल उरांव के साथ दीपक कुमार, सुभाष कुमार बबन सिंह , सुरेश कुमार कैथल और पूर्ण चंद्र गोराई शामिल थे।

Share this News...