समर कैंप में बच्चों ने की मस्ती

दुमका, नन्हे कदम प्ले स्कूल का 6 दिवसीय समर कैंप का समापन समारोह रविवार को फैन्सी ड्रेस प्रत्योगिता के साथ संपन्न हुआ l इस कैंप में बच्चों ने जम कर मस्ती की lशहर के प्रतिष्ठित शिक्षक के.एन.सिंह द्वारा बच्चों को बीते 5 दिनों मे समर कैंप के दौरान बहुत सारे क्राफ्ट,पेंटिंग डांस,तरह-तरह के एजुकेशनल टॉयज,वीआर ग्लासेस के थ्रू मनोरंजन खेल रोज स्कूल में ही बच्चों के बीच बनाया गया लंच एवं जूस जो की इस समर कैंप की विशेषता थी l कैंप में नन्हे कदम स्कूल के बच्चों के अलावा बाहर के बच्चे भी सम्मिलित थे बच्चों को मृत्युंजय सर द्वारा डांस , कराते craft भी सिखाया गया l हर दिन कुछ न कुछ अलग सेटअप बच्चों के लिए तैयार कराया जा रहा थाl हर एक बच्चे को उसके हिसाब से एक किट देकर पूरे हफ्ते का कैंपिंग कराया गया . शनिवार को श्री वाटिका मैं बच्चों को पूल पार्टी का मनोरंजक खेल कराया गया.एक दुमका में एक नया सा माहौल तैयार कर नन्हे कदम के प्रबंधकों ने एक साथ छोड़ा है सभी पेरेंट्स लास्ट डे जब सभी बच्चों को प्राइस और सर्टिफिकेट दिए गए उन्होंने स्कूल प्रबंधक का आभार जताया.समर कैंप के आयोजन में स्कूल प्रबंधक के सभी मेंबर 6 दिन काफी मेहनत से कार्यक्रम को आयोजित करने में लगे रहे. कार्यक्रम का भार प्राचार्य अर्चना राज ने संभाला था उनको सपोर्ट करने के लिए 6 शिक्षिका और कुछ वर्किंग स्टाफ बी लगे हुए थे.l

Share this News...