*********
दुमका , सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्र समन्वय समिति के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय के पत्रांक 17/24/ के अनुसार नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर एस के एम यू के मुख्य गेट पर ताला बंदी कर दिया। छात्र छात्राओं का नेतृत्व कर रहे श्याम देव हेम्ब्रम ने कहा कि विश्व विद्यालय द्वारा 18 विषयों के लिए 273 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है जिसमें तय रोस्टर का पालन नहीं किया गया है। उन लोगों की मांग है कि इस बहाली प्रक्रिया को रद्द किया जाए तथा तय रोस्टर के अनुसार आवेदन आमंत्रित किया जाए। श्री हेम्ब्रम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा नियमों को ताक पर रख कर कार्य किया जा रहा है जिसे हम कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। गौरतलब है कि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय अपने मनमाना रवैए के कारण पूर्व में भी चर्चित रहा है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्राओं को काफी मनाने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं बनी और इस तरह शाम तक कड़ी धूप में भी अपनी मांगों के समर्थन में छात्र छात्राएं विश्व विद्यालय के मुख्य गेट पर बैठे रहे। अब सोचने वाली बात यह है कि जिन युवाओं के हाथों में होना चाहिए था कलम वे तीर धनुष हाथों में लेकर आंदोलन को क्यों मजबूर हो गए। इस ओर विश्वविद्यालय प्रशासन को गंभीरता से विचार करना होगा।