उपराजधानी दुमका में बड़ी मात्रा में अवैध बालू जब्त , बालू माफियाओँ में मचा हड़कंप

दुमका , जिला खनन टास्क फोर्स के द्वारा हरणाकुडी घाट पर बुधवार को अवैध रूप से बालू डंप करने वालो पर कार्रवाई की गई, इस दौरान भारी मात्रा में अवैध बालू भंडारण कर रखे बालू को जिला/प्रशासन द्वारा जप्त कर लिया गया है ।जिला खनन पदाधिकारी के के किस्कू के साथ अनुमंडल पुलिस
पदाधिकारी नूर मुस्तफा अंसारी और अंचलाधिकारी यामुन रविदास
द्वारा संयुक्त रूप से हरनाकुंडी बालू घाट पर छापामारी कर अवैध बालू को जब्त कर अंचल कार्यालय परिसर में रखवाया जा रहा है ।शहर से हटा हुआ हरणाकुंडी में इतनी बड़ी मात्रा में डंप बालू को देख पदाधिकारी भी हैरान हो गए। डंप बालू को आवश्यक कार्यवाही के बाद जनता को सरकारी दर पर मुहया करा दिया जाएगा । जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि जो भी अवैध बालू भंडारण कार्य में संलिप्त है उन्हें चिन्हित कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा लगातार अवैध माइनिंग पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी नूर मुस्तफा
ने कहा कि किसी भी सूरत में एनजीटी के आदेश का उल्लंघन होने नहीं दिया जाएगा साथ ही अंचलाधिकारी से ये जानकारी ली जा रही अवैध बालू का भंडरण किसके जमीन पर किया गया है और किसके द्वारा किया गया है
। यहां बताते चलें कि खनन टास्क फोर्स के कारवाई से बालू माफिया सकते में हैं जबकि इन पर सिकंजा कसने के लिए प्रशासन कमर कस लिया है।

Share this News...