दुमका , मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढोढिया के चिकित्सक मनोज कुमार भंडारी से लालच में आकर दस लाख रंगदारी मांगना अपराधियों को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बुधवार को मुफस्सिल थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए अपराधी विनोद कुमार उर्फ शिवम उत बॉडी पिता सत्य नारायण साह ग्राम सापडहर , मिथुन कुमार मिर्धा पिता मन कुमार मिर्धा ग्राम काली कादर और अजय पाल पिता राम पद पाल , ग्राम काली पाथर मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। श्री अंसारी ने कहा कि रुपैया के लालच में आकर इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। इन लोगों को विशेष तकनीकी सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त कई मोबाइल जप्त किया गया है। इस संबंध में मनोज कुमार भंडारी पिता लक्ष्मण भंडारी ग्राम ढोढिया के लिखित बयान के आधार पर मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 205/22 दिनांक 10/10/2022 धारा 385/387/34 भादवि दर्ज किया गया है। यहां बताते चलें कि 30 सितंबर को ही चिकित्सक को धमकी दी गई थी। इस कांड के उद्भेदन करने एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम, पुलिस अवर निरीक्षक अमित कुमार, अरविंद कुमार राय, राजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा , विरेंद्र कुमार और बबन प्रसाद सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।