*****
दुमका , उपराजधानी दुमका से रांची तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पिछले दो घंटे से जामा स्टेशन पर खड़ी है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंजन में अचानक आई खराबी के कारण पिछले 2 घंटे से जामा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है । भीषण गर्मी के कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्री हलकान है। कंट्रोल रूम से कर्मियों का संपर्क लगातार है जारी है। अपने-अपने गंतव्य तक की यात्रा में शामिल यात्रियों में छायी हुई है उदासी। जानकारी के अनुसार मधुपुर से जब तक दूसरा इंजन नहीं भेजा जाता है जामा, तब तक स्थिति काफी कष्टप्रद होने वाली है।