न्यूकेयर दुमका प्रीमियर लीग में उत्साह चरम पर

दुमका, न्यू केयर में जैसे जैसे मैच आगे बढ़ रहा है खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। आज दो मुकाबले खेले गये।आज खेले गए मैच में गुनगुन सुपर किंग्स और दुमका रॉयल्स ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हरा दिया. पहला मुकाबला किंग राइडर्स एवं गुनगुन सुपरकिंग्स के बीच खेला गया जिसमें किंग राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।आकाश पाठक के 34 रनों के अलावा सिकंदर के 11, बलराम के 10, अबु द्वारा बनाये गए 14 रन तथा मंजीत के 16 रनों की बदौलत किसी तरह 117 रनों के स्कोर खड़ा कर आल आउट हो गयी। विपिन एवं शुभम ने 3-3 विकेट निकाले जबकि राहुल, अभिषेक,एवं साहेब को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।
जवाब में उतरी सुपर किंग्स ने विशाल द्वारा 25 गेंदों पर बनाये गये 27 रन एवं रोहित प्रत्यय के 22 रन ,रिक्कू के 21 रन एवं चंचल के 23 रनों की मदद से 13.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। राइडर्स कीओर से सिकंदर बख्त, सौरव कुमार एवं मंजीत को 1-1 विकेट मिला। सुपरकिंग्स के शुभम मंडल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरा मैच मयूराक्षी एवं दुमका रॉयल्स के बीच खेला गया। दुमका रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । मयूराक्षी के ओपनर बल्लेबाज आनंद ने 36 गेंदों में 40 रन बनाकर अच्छी शुरुवात दी जिसे बाद में अंकित रॉउत के 23 रन, अंशु पांडे के 20 रन एवं मनीष के 18 रन के सहयोग से टीम 8 विकेट खो कर 131 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पायी। चैतन्य ने 2 विकेट लिये जबकि बाकी गेंदबाजो को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा। जवाब में उतरी रॉयल्स की टीम से लक्ष्मण ने मात्र 36 गेंदों में 59 रन बनाकर टीम की जीत की राह आसान कर दिया। हर्षित के 18 रन एवं चैतन्य के 20 रनो के सहयोग से टीम अंतिम ओवर में यह लीग मैच अपने नाम कर लिया। मयूराक्षी की ओर से आनंद तिवारी ने 10 रन देकर 3 विकेट लिये जबकि 1 और विकेट रवि ठाकुर के हिस्से आई। मैन ऑफ द मैच लक्ष्मण को दिया गया।

Share this News...