दुमका , जिले के रामगढ़ थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल गोड्डा जिले के देवदांड़ थाना क्षेत्र के तालझारी गांव के मस्जिद टोला का शातिर दिमाग अपराधी उस्मान अंसारी को एक पिस्तौल और एक गोली के साथ साथ लूट का 3700 रूपया और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । उक्त जानकारी जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बुधवार को जरमुंडी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। श्री सिंह ने कहा कि उस्मान विभिन्न थाना क्षेत्रों रामगढ़, गोड्डा, काठी कुंड और पोड़ियाहाट थाना क्षेत्र में घटे कई वारदातों में शामिल रहने की बात स्वीकार की है। अभी तक 17 आपराधिक घटनाओं में इसकी संलिप्तता सामने आई है। जिससे पता चलता है कि वह कितना शातिर था। यहां बताते चलें कि रामगढ़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विभिन्न कांडों में शामिल रहने वाला उस्मान हथियार के साथ हंसडीहा की तरफ किसी घटना को अंजाम देने वाला है । जिसके बाद पुलिस हरकत में आते हुए जाल बिछाया । जब वह हंसडीहा से बड़ी रणबहियार की तरफ आया तो शक के आधार पर उसे रोक कर पुछताछ किया गया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास हथियार बरामद हुआ। कांड के उद्भेदन में श्री सिंह के साथ पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार , रामगढ़ थाना प्रभारी रूपेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार , सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण कन्हैया दुबे, अशोक कुमार चौरसिया, हवलदार बाबू लाल मार्डी , राजीव कुमार दीपक कुमार, विवेक कुमार की भूमिका अहम रही है।