दुमका , दुमका में बढ़ते जा रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ देशी कट्टा और दो कारतूस के साथ छह आरोपियों को गिरफतार किया है। इनमें चोरी करने और खरीदने वाले भी शामिल है। उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि ये लोग मास्टर चाबी के जरिए किसी भी मोटरसाइकिल को खोल कर लें जाते थे। श्री लकड़ा ने कहा कि गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ नूर मुस्तफा और मुफस्सिल थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापामारी टीम के द्वारा सबसे पहले रोबिन कुमार मंडल पिता देवनारायण मंडल , ग्राम डाहूजोर कड़बिंधा रामगढ़ को एक चोरी के मोटरसाइकिल और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। कांड में संलिप्त अभियुक्त के निशान देही पर चार अन्य मोटरसाइकिल के साथ अन्य चार अभियुक्त को गिरफतार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त जियाउल अंसारी के निशान देसी पर एक देशी कट्टा एवं दो 8 एम एम का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रोबिन कुमार मंडल के अलावा विकास कुमार सिंह पिता निर्मल सिंह ग्राम रसिक पुरुष राखाबनी थाना नगर , सुनीराम मरांडी पिता गुपीन मरांडी ग्राम दोंदिया थाना रामगढ़ , सुरेंद्र राम पिता जिया लाल राम मोचीपाडा गांधी नगर , तेजामुल अंसारी पिता हमीद अंसारी ग्राम पत्थर बानी थाना मुफस्सिल , जियाउल अंसारी पिता तुराब कली मियां ग्राम नावाडीह तेरियां चक थाना मुफस्सिल जिला दुमका का रहने वाला है। श्री लकड़ा ने कहा कि अभी तफ्तीश जारी है और भी खुलासा किया जाएगा।