पेट्रोल कांड -2 पीड़िता के आवास पहुंची आरती कुजूर , सरकार पर लगाया मुकदमे में फंसाने का आरोप

******
दुमका , पेट्रोल कांड टू की पीड़िता मारुति कुमारी के जामा प्रखंड के आवास भैरव पुर पहुंच कर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस जघन्य हत्या काण्ड को अंजाम दिया गया है उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि महिला मोर्चा पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हरकदम साथ है। उन्होंने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो वह झारखंड में हो रहे अपराध को रोकने में असफल हुआ है तो दूसरी ओर पीड़िता का साथ देने के मामले में पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। वहीं पार्टी की मीडिया प्रभारी सुचिता सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो जाती है और छोटी-छोटी बातों में हंगामा मचाने वाली झामुमो गायब है कहां है महिला मोर्चा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना केवल दुमका में ही नहीं पूरे झारखंड में हो रहा है । उन्होंने कहा कि इस दुःख की घड़ी में भाजपा हरपल पीड़िता के परिजनों के साथ है । मौके पर पार्टी की नेता प्रिया सिंह के साथ अन्य महिला कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

Share this News...