******
दुमका , पूरे भारत में सनसनी मचाने वाली दुमका के पेट्रोल कांड की घटना में पुलिस ने चार्जशीट रिकॉर्ड समय में दाखिल कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में इसकी पुष्टि की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस की तत्परता से दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया था। इस घटना के उद्भेदन के लिए दो डीएसपी स्तर के अधिकारी के साथ एस आई टी का भी गठन किया गया था। गौरतलब है कि पेट्रोल कांड की नाबालिग लड़की की मौत के महज़ दस दिनों के अंदर सौ पन्नों का चार्ज शीट दाखिल किया गया है। साथ ही उन्होंने न्यायालय से इस घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई का आग्रह है।
पुरस्कृत हुए पुलिसकर्मी
दुमका , चर्चित मुफस्सिल थाना कांड संख्या 180/20, दिनांक 9 दिसंबर 2020, धारा 376 (डी)/379/342/504/506 भा0द0वी0 का त्वरित अनुसंधान एवं साक्ष्य संकलन कर कांड में संलिप्त 13 अज्ञात अभियुक्तों को 2 सप्ताह के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय द्वारा त्वरित विचारण करा कर आजीवन कारावास का सजा दिलाया गया था। उस वक्त यही कांड काफ़ी चर्चा में रहा था।कांड के उद्भेदन करने वाली टीम के साथ तकनीकी टीम को भी शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया जिनमें मुख्य रूप से
विजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय , नवल किशोर सिंह, तत्कालीन मुफस्सिल थाना प्रभारी , पुलिस अवर निरीक्षक श्वेता कुमारी, तत्कालीन महिला थाना प्रभारी
,पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार, तत्कालीन मुफस्सिल थाना ,
,पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार राय, तत्कालीन मुफस्सिल थाना ,
पुलिस अवर निरीक्षक श्यामल कुमार मंडल, तत्कालीन मुफस्सिल थाना
, पुलिस अवर निरीक्षक मिथुन कुमार किस्कू, तत्कालीन मुफस्सिल थाना
, स0 अ0 नि0 मटिल्डा मींज, तत्कालीन मुफस्सिल थाना ,
स0 अ0 नि0 अशोक मिश्रा, मुफस्सिल थाना ,
स0 अ0 नि0 सरयू रजक, तत्कालीन मुफस्सिल थाना , अभियंता विधान चंद्र सिंह, (सीसीटीएनएस) पुलिस अधीक्षक कार्यालय शामिल रहे ।