खाद्यान्न वितरण नहीं करना भारी पड़ा पीडीएस दुकानदार का हुआ लाइसेंस रद्द, FIR दर्ज

दुमका , लाभार्थियों को दो महिने से राशन वितरण नहीं करना महंगा पड़ गया है। सदर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि जन वितरण प्रणाली दुकान, प्रेमलाल गृही एवं जन वितरण प्रणाली दुकान, एसएचजी महिला पोड़ेडीह के संचालक विक्रेता प्रेमलाल गृही, ग्राम- भुरनडीहा, पंचायत – कैराबनी, प्रखण्ड – दुमका खाद्यान्न वितरण में की गयी अनियमितता एवं गबन के मामले की जांच की गया। विदित हो कि कैराबनी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा लिखित आवेदन देकर शिकायत किया गया था कि महिला एसएचजी पोड़ेडीह के राशनकार्ड धारियों को विक्रेता प्रेमलाल गृही द्वारा दो महीने से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है।
शिकायत प्राप्त होने के उपरान्त प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय द्वारा जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराया गया। जांच टीम द्वारा यह बताया गया कि पिछले दो महीने से राशनकार्डधारियों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है जबकि प्रखण्ड स्थित गोदाम से खाद्यान्न जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रेमलाल गृही को कराया जाता रहा है। साथ ही प्रेमलाल गृही का अपना दुकान का भी जांच कराया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 24.08.2023 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी -सह- प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका सदर द्वारा कैराबनी पंचायत स्थित जन वितरण प्रणाली दुकान का भौतिक निरीक्षण कर पुछताछ किया गया। जांच रिपोर्ट तथा पुछताछ करने पर यह पता चला कि दोनों दुकान प्रेमलाल गृही तथा महिला एसएचजी के लिए 973.70 क्विंटल खाद्यान्न प्राप्त हुआ है, परन्तु वितरण 722.08 क्विंटल खाद्यान्न का ही वितरण किया गया है। इस प्रकार कुल 251.62 क्विंटल खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया। इसके लिए प्रेमलाल गृही को स्पष्टीकरण भी किया गया। परन्तु उनके द्वारा कोई तथ्यात्मक जवाब नहीं दिया गया । स्पष्ट रूप से जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रेमलाल गृही द्वारा 251.62 क्विंटल खाद्यान्न का अनियमितता और गबन किया गया है। इनके दुकान को रद्द करने की अनुशंसा करने के साथ-साथ इनके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है।

Share this News...