दुमका , उपराजधानी दुमका में विगत 02 ,09.2023 को बंदरजोरी के पंकज कुमार सिंह पिता स्व नाथ सिंह के घर हुई चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। साथ ही इस घटना में सम्मिलित चोरों के साथ प्रसिद्ध वर्मा ज्वैलर्स के रोहित राज वर्मा पिता प्रदीप वर्मा को गिरफतार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में दुमका नगर थाना में तीन 3/9/2023 को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें उन्होंने कहा कि 02:09:2023 दिन में उसके घर का ताला तोड़कर सात चोरों द्वारा घर से सामानों की चोरी कर लिया गया है। मामले के उद्भेदन के लिए अनुसंधानकर्ता स०अ०नि० गौतम मेहता को सौपा गया। काण्ड की गभीरता को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी सदर नूर मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया छापामारी टीम द्वारा विभिन्न स्थानों में छापामारी करते हुए काण्ड में संलिप्त तीन अभियुक्तों आकाश चालक पिता उमेश चालक , रोहित हरि पिता सतोष हरि, एवं शंकर रजक पिता मनोज रजक तीनो सा०- बन्दरजोरी थाना नगर जिला दुमका को दिनांक 08.09.2023 को गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर अभि0 के घरों से काण्ड मे चोरी गये सोना का बजरंगबली का लोकेट, घड़ी मोबाईल, आरटीफिसियल जेवरात, गिफ्ट पैकेट एवं चोरी करने हेतु घटना में प्रयोग किये गये सबल को बरामद कर किया है तथा पोनी गये सीने के नव जो उपरोक्त तीनो अभियुक्तों द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में वर्मा ज्वेलर्स दुकान में बेच देने की बात बतायी गई है दोनों सोने के सामान को भी वर्मा ज्वैलर्स दुकान से बरामद करते हुए दुकान के मालिक रोहित राज वर्मा उर्फ गोल्डी को भी काण्ड में गिरफ़्तार किया गया है।
मामले के उद्भेदन में नूर मुस्तफा अंसारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , पु0अ0नि0 कौशलेन्द्र कुमार ठाकुर,स०अ०नि० सह अनुसंधानकर्ता गौतम मेहता, स०अ०नि० मुस्ताक आलम, अ०नि० मुकेश कुमार
आ०/ विनय कुमार, आरक्षी/ बिनोद पासवान आदि शामिल हैं।