********
दुमका , जिले में अवैध लकड़ी का कारोबार कैसे किया जा रहा है इसकी बानगी देखने को मिली है। गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर रामगढ़ पुलिस ने नोनीहाट सिंदूरिया मार्ग पर अवैध रूप से ले जाते हुए तीस बोटा लकड़ी को बंगाल ले जाते पकड़ा . साथ ही इस मामले में हुसैन अंसारी और हफिज अंसारी नामक दो कारोबारियों को भी पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने कहा कि पुलिस इस मामले में लकड़ी के साथ एक पीक अप वाहन और रेकी में प्रयोग किया जाने वाला एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में हुसैन अंसारी बांसमुंडी पोड़ैयाहाट जिला गोड्डा और हफिज अंसारी तालझारी थाना जिला गोड्डा का रहने वाला है । मामले के उद्भेदन करने में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के साथ अनुज कुमार सिंह के साथ अन्य पदाधिकारी की भूमिका सराहनीय रहीं।