दुमका , खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड सरकार के पीजीएमएस पोर्टल पर अमित राज वर्मा नामक एक व्यक्ति द्वारा शिकायत किया गया कि उसकी माँ शिवरानी वर्मा के नाम से ग्रीन राशन कार्ड 27 मार्च 2021 को निर्गत हुआ है, लेकिन डीलर द्वारा राशन उपलब्ध नहीं करवाया गया है, जिससे उसे काफी समस्या हो रही है।
उक्त शिकायत के आलोक में उपायुक्त, दुमका के निदेशानुसार इस मामले की जांच प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, दुमका सदर और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका द्वारा किया गया। प्रारंभिक जाँच के उपरान्त यह पता चला कि शिकायतकर्ता अमित राज वर्मा का दुमका शहर के बीचो-बीच “श्री वर्मा ज्वेलर्स’ नामक सोने-चाँदी का प्रसिद्ध दुकान है और उनके द्वारा राशन कार्ड संख्या – 202800446303 पर अनाज उठाया जा रहा है । आपूर्ति कार्यालय से यह भी जानकारी मिला कि पहले मॉ शिवरानी वर्मा के नाम से कार्ड बनवाया गया और हाल में ही अमित राज वर्मा ने भी अपना नाम ग्रीन कार्ड में नाम अंकित कराया गया। इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी दिनांक 03.06.2022 को प्राप्त हुआ था। मंगलवार दिनांक 07.06.2022 को शिकायतकर्ता अमित राज वर्मा के घर और श्री वर्मा ज्वेलर्स नामक दुकान पर जाकर पूछ-ताछ किया गया। अमित राज वर्मा द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा सितम्बर 2021 से मार्च 2022 तक पाँच किलो के हिसाब से कुल 35 किलोग्राम अनाज का उठाव किया गया है। वर्मा ज्वेलर्स दुकान से ग्रीन कार्ड को जब्त करते हुए अग्रतर कार्रवाई हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी, दुमका को भेज दिया गया है। भविष्य में भी इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। यहां बताते चलें कि शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रमंडल में वर्मा ज्वेलर्स सोने चांदी की दुकान नामी गिरामी दुकानों में गिनती की जाती है तथा बीच बाजार में भव्य मकान में परिवार के लोग रहते हैं बावजूद बिना जांच किए कार्ड जारी कर दिया गया यह भी जांच का विषय है।