Dumka,10 June: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज स्थानीय टिन बाजार में नवनिर्मित आधुनिक फिश मार्केट का आनलाइन उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित मत्स्य पालकों से सीधी बात की और उनकी समस्याओं और होने वाले लाभ की जानकारी ली । मौके पर उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला मत्स्य पदाधिकारी रवि रंजन, एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। टिन बाजार में मछली बाजार के नवनिर्मित भवन बनने से जिन दुकानदारों को हटाया गया है उन्होंने उपायुक्त से उन्हें फिर से जगह दिलाने की मांग की। उनलोगों ने बताया कि जिस जगह पर मछ्ली बाजार बना है उसके आसपास वे लोग कई वर्षों से दुकानदारी करते थे पर अब उनके सामने समस्या आ गई है। उनकी बात सुनकर उपायुक्त ने सभी को अपने कार्यालय में बुलाया । उपायुक्त से मिलने वालों में कुड़नी देवी,सरस्वती देवी, भागिरथी देवी , विरेंद्र खां और वर्षा मंडल और प्रीति केशरी शामिल थे।