मृतक के परिजन
***** दुमका , पूर्व सेना ही सांसत झेल रही दुमका पुलिस के लिए फिर एक बार चुनौती पेश की गई है इस बार जिले के तालझारी थाना क्षेत्र में भीड़ के हत्थे चढ़ा एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दिया हत्या कर दी।
घटना तालझारी थाना क्षेत्र के कपरजोड़ा गांव में करीब 4:00 बजे सुबह हुई। ग्रामीणों ने चोर समझकर एक व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया।
तालझारी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घटना के बाद मृतक के पुत्र ने बताया कि पिता को करीब सुबह 3:00 बजे किसी अनजान नंबर से कॉल आया और कॉल के बाद वह घर से बाहर निकले करीब 6:00 बजे हत्या की सूचना मिली।
वही घटना के बाद कपरजोड़ा की एक ग्रामीण महिला ने कहा कि गलत नियत से हमारे दरवाजे पर बैठा था और घर से निकलते ही हम पर झपट्टा मार दिया जिसके बाद शोरगुल करने पर ग्रामीण घर के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे जिस दौरान उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ जरमुंडी शिवेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है जांच पड़ताल चल रही है।