Dumka पहुंची मंत्री अन्नपूर्णा देवी , कहा-चुनावी वादा पूरा करने में नाकाम हुई झामुमो गठबंधन सरकार

Dumka,17 Apr: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी कहा है कि झारखंड में गठबंधन सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम हो रही है और जनता को सिर्फ बरगला रही है। अन्नपूर्णा देवी रविवार को कोर्ट कंपाउंड स्थित एक होटल में प्रेस से बातचीत कर रही थी। अन्नपूर्णा देवी रविवार को सामाजिक न्याय पखवारा कार्यक्रम के तहत दुमका आई । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि को भी राज्य सरकार वापस कर रही है तो इससे उसके कामकाज का पता चलता है। एक तरफ राज्य सरकार कहती है कि केंद्र सरकार का सहयोग प्राप्त नहीं होता है परंतु केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई राशि को राज्य सरकार खर्च भी नहीं कर पा रही है और यह राशि वापस केंद्र को चला जाता है जिससे विकास प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 काल से गरीबों के लिए कई विकास की योजनाएं चल रही है जिसका लाभ गरीब गुरबों को मिल रहा है परंतु झारखंड में यह योजनाएं कालाबाजारी का शिकार हो गयी है। महज दो वर्षों में झारखंड सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है। यहां ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग बन गया है जबकि ला एंड आर्डर पूरी तरह से चरमरा गया है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य का मुख्यमंत्री ही अपने नाम से खनन पट्टा ले तो इससे ज्यादा दुर्भाग्य की बात और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा देश का अगर कोई भला हो सकता है तो वह सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है। उन्होंने बंगाल उपचुनाव में भाजपा की हार पर ममता बनर्जी पर तीर छोड़ते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों का आतंक है, वोटरों को डराया धमकाया गया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से हमारे देश में शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन होगा। हमारे देश के बच्चों से जिस इतिहास को छुपाया गया था अब बच्चे उनके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी का भाजपा जिला कार्यालय में स्वागत किया गया। साथ ही भारतीय जनता मजदूर यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष महेश गण और कुणाल झा के नेतृत्व में उनका अभिनंदन किया गया। प्रेस वार्ता में सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डॉ लोइस मरांडी, जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन , पार्टी के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, सत्येन्द्र सिंह, मिडिया प्रवक्ता पिंटू अग्रवाल के साथ पंकज वर्मा, लक्ष्मण पंडित सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this News...