यूकेयर दुमका प्रीमियर लीग, दुमका चैलेंजर को हराकर समी आरिफ वारियर्स बना चैंपियन

लक्ष्मण बने मैन ऑफ द सीरीज़

दुमका , न्यूकेयर दुमका प्रीमियर लीग के फाइनल में समी आरिफ वारियर्स ने दुमका चैलेंजर्स को हराकर चमचमाती ट्राफी अपने नाम कर लिया है। रविवार को
दुमका के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में खेला गया यह मैच मुख्य प्रायोजक डॉ तुषार ज्योति द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रारंभ हुआ। टॉस जीतकर चैलेंजर्स ने गेंदबाजी का फैसला किया, वारियर्स ने 20 ओवरों के बाद 5 विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। कृष्ण दुबे ने 40 एवं बलराम ने 39 रनों का योगदान किया जबकि राजेश ने 29 एवं कप्तान रोहित ने 26 रन बनाये। वारियर्स की ओर से सुधांशु वर्मा ने 22 रन देकर 3 विकेट निकाले जबकि सूरज एवं सौरभ पाठक को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा। जवाब में उतरी चैलेंजर्स 19.4 ओवरों में 122 रन पर ही सिमट गयी। वारियर्स की ओर से सत्यम कश्यप एवं कुणाल ने 3-3 विकेट निकाले, दीपक मंडल को 2 विकेट मिले।
चैलेंजर्स की ओर से सुधांशु ने 37 एवं सूरज ने 36 रनों का योगदान किया । बाकी कोई भी बल्लेबाज आज नही चल सके। चैलेंजर्स ने वारियर्स को इस टूर्नामेंट में जबकि दो बार शिकस्त दी थी पर वारियर्स ने बाजी मार लिया। सुधांशु को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया जिसका पुरस्कार प्रदीप मिश्रा के हाथों दिया गया।
ग्रैंड फाइनल के उत्सवी अवसर पर आयोजित पुरस्कार समारोह में नकद पुरस्कारों और स्मृति चिन्हों की एक लंबी सूची थी। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एवं 15000 नगद युवा खिलाड़ी लक्ष्मण यादव को दिया गया, एक मात्र शतक एवं तेजी से बनाये गये अर्ध शतक के लिये आदित्य राज को 15000 एवं पुरस्कार दिया गया। बलराम को बेस्ट बल्लेबाज का सम्मान तथा विनय को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। हैटट्रिक विकेट के लिये ऋषि शर्मा को पुरस्कार एवं नगद राशि दी गयी। सभी टीम मालिको को स्मृति चिन्ह एवं 20000 नगद से सम्मानित किया गया। जबकि ग्राउंड्स मैन की पूरी टीम जिसमे सिकंदर बख्त, ललित सिंह चासा, राजा, मुकीम, सिंकू, एवं राजा को डीआईजी के हाथों सम्मानित किया गया।
ऑफिसियल सदस्य , अंकित, अफरीद एवं रामानुज को उनके योगदान के लिये विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
नवोदित क्रिकेटर जिन्होंने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें भी सम्मानित किया गया, गुनगुन सुपरकिंग्स के आदित्य भास्कर, किंग राइडर के अर्णव हिमवान, दुमका चैलेंजर्स के विभु, दुमका रॉयल्स के चैतन्य, इंग्लिश वारियर के करण सिन्हा, तथा अशोका लायंस के दिव्य मिश्रा को सम्मानित किया गया।
इसमे भाग ले रही आठो टीम के मालिक, चंद्र किशोर सिंह, अविनाश, जितेश रौशन, मंजुर हुदा, बिनोद ठाकुर, शमी अनवर, कुणाल झा, एवं महेश राम चंद्रवंशी पुर्व क्रिकेटरो द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सम्मानित सदस्य, पूर्व क्रिकेटर, नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनोद लाल, के एन सिंह, महेश नारनोली, शीलजीत सिंह, डॉ विपुल मंडल, एवं दर्जनों क्रिकेट प्रेमी तथा सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Share this News...