रांची। चारा घोटाला में सजायाफ्ता और राजद सुप्रीमो लालू यादव को जमानत के लिए 5 फ़रवरी तक इंतजार करना होगा. अब उस दिन इस पर सुनवाई होगी. इस केस में लालू प्रसाद की ओर से सप्लीमेंट्री एफिडेविट दायर की गयी थी और उसकी कॉपी सीबीआई को सौंपने के लिए कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया है जिस पर सीबीआई सप्लीमेंट्री एफिडेविट का जबाव दाखिल करेगी. इसके बाद ही लालू प्रसाद की जमानत पर सुनवाई होगी.
ज्ञात हो कि लालू यादव की ओर से जमानत याचिका Cr/668/2018 फाइल की गई थी जिसमे दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू यादव ने जमानत मांगी थी.सीबीआई कोर्ट ने लालू को सात साल की सजा सुनाई है.