Dumka : 24 घंटे में अपहरण कांड का खुलासा, अपहृत व्यक्ति मुक्त,1 गिरफ्तार

अपहरणकर्ता गिरोह का किंगपिन गिरफ्तार, पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद
Dumka,28 June: सादाब अंसारी अपहरण मामले को दुमका पुलिस ने चौबीस घंटे में सुलझा लेने का दावा किया। पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने आज बताया कि इस मामले में अपहरणकर्ता गिरोह के किंगपिन खालसा होटल के मालिक देवराज दत्ता को गिरफतार किया गया है। इस गैंग में पांच से अधिक लोग शामिल हैं जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि ग्राम भोडा, जमुआ , सोनारायठाड़ी जिला देवघर के शादाब अंसारी का अपहरण फिरौती के लिए कर लिया गया था। दुमका एस पी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठन कर मामले की जांच शुरू की गई और महज चौबीस घंटे में अपहृत व्यक्ति शादाब अंसारी को सकुशल बरामद कर लिया गया। श्री लकड़ा ने कहा कि देवराज पिता तरूण दत्ता बड़ा चापुड़िया मसलिया थाना का रहने वाला है और इसका आपराधिक इतिहास रहा है। कांड के उदभेदन में श्री कुमार के अलावा मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, पुअनि गौतम कुमार,अभय कुमार, अमित कुमार , स अ नि, मालिक मुर्मू , रामप्रसाद पासवान हवलदार महेंद्र मुर्मू और आरक्षी गंगाराम उरांव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही ।

Share this News...