दुमका में झामुमो का 42 वां स्थापना दिवस,निजी क्षेत्र में 75%आरक्षण स्थानीय लोगों को -हेमंत

दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड में जो भी निजी कंपनियां आएंगी उनमें 75% नौकरी स्थानीय लोगों को दी जाएगी ।इसके लिए प्रक्रिया चल रही है।श्री सोरेन दुमका के एतिहासिक गांधी मैदान में झामुमो के 42 वें स्थापना दिवस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2021 नियुक्ति वाला वर्ष होगा। सभी क्षेत्रों में नियुक्ति निकलेगी और रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस महामारी से जूझते हुए सरकार राज्य वासियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को भी जनता के सामने रखा। यहां बताते चलें कि दुमका में झामुमो द्वारा प्रत्येक वर्ष धूमधाम पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है पर इस बार यह काफी सादगी पूर्ण मनाया गया। समारोह स्थल पर सिर्फ दुमका के कार्यकर्ताओं को जाने दिया गया। इसके पूर्व श्री सोरेन ने सिदो कान्हो और अन्य महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह स्थल पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन विधायक बसंत सोरेन शिकारीपाड़ा विधायक नलिन सोरेन,जामा विधायक सीता सोरेन आदि उपस्थित थीं।

Share this News...