दुमका , केन्द्रीय एजेंसी के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए उपराजधानी दुमका में यूपीए गठबंधन ने ज़िले में भी धरना प्रदर्शन किया , केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर केंद्र के संबैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार द्वारा दुरप्रयोग का आरोप लगाया। एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ झारखंड के महागठबंधन के शामिल दलों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। उपराजधानी दुमका में पुराने समाहरणालय के समीप धरना स्थल पर आयोजित धरने में सरकार में शामिल सभी दलों के वरीय नेताओं की मौजूदगी रही।
पार्टी नेताओं ने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया।पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन ने बीजेपी पर जम कर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे बहुमत के साथ मुख्यमंत्री हैं । उन्हें जिस तरह भाजपा द्वारा हटाने की रणनीति बनाई जा रही हैं केंद्र एजेंसियों का दुरुपयोग कर दवाब बनाया जा रहा हैं।।उसके लिए महागठबंधन के हर एक कार्यकर्ता साथ खड़े होकर तैयार हैं । उन्होंने कहा कि आगे नीति तैयार है अगर जरूरत पड़ी तो राज्य भर में आर्थिक नाकाबंदी कर दी जाएंगी।